-अमरपाल नूरपुरी
चण्डीगढ़ – पंजाबी फिल्मों की उभरती खूबसूरत अदाकारा यास्मीन ने बालीवुड में भी पदार्पण कर लिया है और वह जी टीवी के सीरियल “गंगा माई की बेटियां” में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। यास्मीन ने हाल ही में एक मुलाकात के दौरान बताया कि इस सीरियल में वह पूर्वी का निगेटिव किरदार निभा रही हैं जिसे अच्छा रिस्पांस मिला है। यह धारावाहिक जी टीवी पर सोमवार से रविवार तक रात 9 बजे प्रसारित हो रहा है।

यास्मीन इसके पूर्व पंजाबी सीरियल दिलदारियां और फीचर फिल्म व्हाइट हाउस एवं परछावां में भी अपने अभिनय के जौहर दिखा चुकी हैं।
रवि दुबे और सरगुन मेहता द्वारा निर्मित इस सीरियल गंगा माई की बेटियां के अन्य कलाकार हैं अमनदीप सिद्धू, शुभांगी लटकर, सृष्टि जैन, वैष्णवी प्रजापति और शीजान खान