टीजर में रणबीर कपूर को भगवान श्रीराम के किरदार में देखकर फैंस मंत्रमुग्ध हो गए हैं. उन्होंने इस किरदार के लिए तीर-कमान चलाना सीखा है और उनकी बॉडी लैंग्वेज व संवाद अदायगी में शानदार तैयारी दिखाई दे रही है.
फैंस को फिल्म के एंटी हीरो रावण के किरदार में यश का लुक बेहद प्रभावशाली लगा. एक यूजर ने लिखा, “मैंने फिल्में हमेशा हीरो के लिए देखी हैं, लेकिन इस बार मैं रावण को देखने जा रहा हूं. हमारे बॉस की एक नजर ही काफी है.”
रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ की पहली झलक आज 3 जुलाई को रिलीज हो चुकी है. नितेश तिवारी की ओर से निर्देशित इस महाकाव्य पर आधारित फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह है. जैसे ही 11 बजे फिल्म की 7 मिनट की विजन शो रील सामने आई, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई. इस टीजर में राम बने रणबीर कपूर और रावण बने यश के बीच आमना-सामना होते दिख रहा है.
कास्टिंग
साई पल्लवी (Sai Pallavi) – मां सीता के रूप में शुद्धता और शक्ति का प्रतीक
रवि दुबे (Ravi Dubey) – लक्ष्मण के किरदार में संयमित और संवेदनशील
सनी देओल (Sunny Deol ) – हनुमान की भूमिका में दमदार
अरुण गोविल – दशरथ के रूप में एक सम्मानजनक पुनरागमन
और सबसे ऊपर – ए.आर. रहमान का संगीत जो पूरी कथा को अध्यात्म से भर देता है।
कब आएगी फिल्म?
फिल्म दो भागों में रिलीज़ होगी:
Part 1 – दिवाली 2026
Part 2 – दिवाली 2027