ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इस पारी के दौरान मैक्सवेल ने टी20 क्रिकेट में 10,500 रन पूरे करके इतिहास रच दिया. इस ऐतिहासिक शतक के साथ वह दुनिया के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम टी20 क्रिकेट में 10,500 से अधिक रन, 170 से ज्यादा विकेट और एक से अधिक शतक दर्ज हैं. टी20 में मैक्सवेल के आठ शतक हो चुके हैं. कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी टी20 में 10,000 से ज्यादा रन और 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं, लेकिन मैक्सवेल ने अब उन्हें पीछे छोड़ते हुए सबसे अनोखा कीर्तिमान स्थापित कर लिया है. पोलार्ड के नाम 13,599 रन और 326 विकेट हैं, जबकि शोएब मलिक के खाते में 13,571 रन और 187 विकेट हैं. हालांकि इन दोनों के नाम केवल एक-एक शतक है.
माँ-बाप के सामने खेली शानदार पारी
मैक्सवेल की इस धमाकेदार पारी को देखने के लिए उनके माता-पिता भी स्टेडियम में मौजूद थे, और इस मौके पर शतक जड़कर उन्होंने अपने परिवार को खास तोहफा दिया. मैक्सवेल ने कहा, “परिस्थितियां थोड़ी अलग थीं, इसलिए मुझे थोड़ा अलग अंदाज में बल्लेबाजी करनी पड़ी. शुरुआत में धीमा खेला, लेकिन जब लगा कि हमें और रन चाहिए, तो मैंने जोखिम लेना शुरू किया और वो सफल रहा. उस वक्त हमें बस समय निकालना था. मैं और चैपमैन सोच रहे थे कि अगर हम आखिरी के 5-6 ओवर तक टिके रहे, तो फील्ड को अच्छी तरह इस्तेमाल करके तेजी से रन बना सकते हैं. ये काफी खास है. मम्मी-पापा अक्सर मुझे रन बनाते हुए नहीं देख पाते, इसलिए उनके सामने ये पारी खेलना बहुत अच्छा लगा.”
मैच का हाल कैसा रहा?
वहीं मैच की बात करें, तो वॉशिंगटन फ्रीडम के लिए मैक्सवेल के अलावा मिच ओवन ने 32 रन की पारी खेली. लॉस एंजेलेस नाइट राइडर्स की ओर से कॉर्न ड्राई और तनवीर संघा ने 2-2 विकेट लिए. फ्रीडम के 208 रन के जवाब में नाइट राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही, उसके तीनों शीर्ष क्रम के बल्लेबाज बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. खबर लिखे जाने तक 13.5 ओवर में 8 विकेट खोकर 77 रन बनाए हैं. सैफ बदर ने 32 रन का सर्वाधिक योगदान दिया, जबकि कप्तान जेसन होल्डर 23 रन बनाए.