iPhone 17 सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस साल Apple iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकता है। iPhone 17 Pro Max इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। लेटेस्ट लीक के अनुसार, यह अब तक की सबसे बड़ी 5000mAh बैटरी के साथ आ सकता है। आइए, इसके बारे में और जानते हैं।
iPhone 17 सीरीज का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस साल कंपनी इस सीरीज के तहत iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max मॉडल्स पेश कर सकती है। हमेशा की तरह प्रो मैक्स इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन होने वाला है। लेटेस्ट लीक में आईफोन 17 प्रो मैक्स से जुड़ी तगड़ी डिटेल सामने आई है। लीक की मानें, तो यह अब-तक सबसे बड़ी बैटरी वाला आईफोन होने वाला है। Apple कंपनी इस आईफोन को 5000mAh बैटरी के साथ पेश कर सकती है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स।
Setsuna Digital ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर iPhone 17 Pro Max से जुड़ी डिटेल्स लीक की है। लीक की मानें, तो यह फोन 5000mAh जंबो बैटरी के साथ आने वाला है। टिप्सटर ने iPhone 11 Pro Max से लेकर 17 प्रो मैक्स तक की बैटरी डिटेल्स रिवील की है। । माना जा रहा है कि आईफोन 17 प्रो मैक्स 5000mAh का आंकड़ा छू सकता है। याद दिला दें, आईफोन 16 प्रो मैक्स को 4676mAh बैटरी के साथ पेश किया गया ।