IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज 20 जून से होने जा रहा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने के बाद नए कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में भारतीय टीम को इंग्लैंड की सरजमीं पर मेजबान टीम से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार को मेजबान इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
क्रिकेट फैंस भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर देखेंगे, जबकि सीधा प्रसारण Sony Sports Network पर होगा, हालांकि इसके लिए आपको अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। वहीं इन दोनों प्लेफॉर्म के अलावा इस मैच का प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जिसे आप फ्री में देख सकेंगे। भारत के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण केवल डीडी फ्री डिश और अन्य DTT (डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविज़न) यूजर के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के मुकाबलों का सीधा प्रसारण केबल टीवी या DTH प्लेटफॉर्म जैसे एयरटेल डिजिटल टीवी, टाटा प्ले, डिशटीवी आदि पर प्रसारित नहीं किया जाएगा।