Site icon

मेडिकल शिक्षा में मार्गदर्शन का भरोसेमंद मंच बना “शिक्षा-मेड”

Screenshot 94 1

#bnnindianews

मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन प्रदान करने के उद्देश्य से डॉक्टर शबनम और डॉक्टर साबिर अंसारी की जोड़ी ने “शिक्षा-मेड” नामक एक अनोखी पहल की शुरुआत की है। पिछले एक दशक से मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में सक्रिय अंसारी दंपति ने अब तक हजारों विद्यार्थियों को सही दिशा दिखाई है, जिसके परिणामस्वरूप अनेक छात्रों का देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में चयन हुआ है और कई विद्यार्थी डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं।

डॉक्टर शबनम और डॉक्टर साबिर अंसारी की टीम न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी मेडिकल कॉलेजों में विद्यार्थियों के प्रवेश को सफल बना रही है। शिक्षा-मेड का प्रयास रहता है कि छात्र केवल नीट स्कोर तक सीमित न रहें, बल्कि अपनी रुचि, आवश्यकता और भविष्य की योजनाओं के अनुसार उपयुक्त कॉलेज में प्रवेश प्राप्त कर सकें।

शिक्षा-मेड द्वारा प्रायोजित एक रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न ब्रांचों से जुड़े लोग एवं प्रतिष्ठित चिकित्सक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य यह जानकारी देना था कि शिक्षा-मेड मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में किस प्रकार सार्थक कार्य कर रहा है। इस अवसर पर टीम के सदस्यों और सहयोगियों ने शिक्षा-मेड के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस मंच के साथ काम करना गर्व और संतोष का विषय है।

बठिंडा, देहरादून, लुधियाना और चंडीगढ़ स्थित शिक्षा-मेड के चारों ब्रांच कार्यालयों की संयुक्त भागीदारी से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉक्टर शबनम ने बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य यही रहता है कि उनके पास आने वाला प्रत्येक विद्यार्थी अपने सपनों को साकार कर सके। उन्होंने कहा कि मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में विशेषज्ञ मार्गदर्शन के साथ शिक्षा-मेड विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श विकल्प बन चुका है।

डॉक्टर शबनम ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा-मेड की अनुभवी टीम एमबीबीएस, बीएएमएस, बीडीएस, बीबीएस, एमडी, एमएस सहित मेडिकल की सभी प्रमुख शाखाओं में प्रवेश हेतु परामर्श प्रदान करती है। विद्यार्थियों की आवश्यकताओं को समझते हुए शिक्षा-मेड निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध कराता है—

शिक्षा-मेड आज मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों और अभिभावकों के लिए एक भरोसेमंद मार्गदर्शक के रूप में अपनी पहचान बना चुका है।

 

Exit mobile version