#bnnindianews
लूथराज़ स्वर साधना म्यूज़िकल ग्रुप द्वारा पुराने हिंदी गीतों पर आधारित संगीत कार्यक्रम “एक सुरमयी शाम – संगीत फनकारों के नाम” का भव्य आयोजन पंजाब कला भवन, सेक्टर-16, चंडीगढ़ में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
इस संगीतमय संध्या में ट्राइसिटी के लगभग 40 गायक कलाकारों ने भाग लिया। युगल एवं एकल प्रस्तुतियों के माध्यम से हिंदी सिनेमा के स्वर्णिम युग के सदाबहार गीतों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सशक्त संगीत संयोजन चंडीगढ़ के सुप्रसिद्ध म्यूजिक अरेंजर डॉ. अरुण कांत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के आयोजकों में बलविंदर सिंह लुथरा, श्रीमती आशा लुथरा, डॉ. सुधांशु शेखर एवं सविंदर सिंह मेहता शामिल रहे। मंच संचालन का दायित्व श्रीमती आशा लुथरा ने अत्यंत कुशलता एवं आत्मीयता के साथ निभाया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रेम सागर गुप्ता रहे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में आर.सी. दास, आदेश गोयल, गजानंद भोसले, श्रीमती नीना भाटिया, श्रीमती सीमा भारद्वाज एवं श्रीमती ज्योति कंसल की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की स्टार परफॉर्मर सुश्री याशी शर्मा रहीं।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक बलविंदर लुथरा ने सभी अतिथियों, कलाकारों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। उपस्थित लोगों ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रम निरंतर आयोजित करने की शुभकामनाएं दीं।

