Realme ने भारत में अपने नए ऑडियो प्रोडक्ट Realme Buds Clip के लॉन्च की जानकारी दे दी है। ये क्लिप-स्टाइल ओपन-ईयर ईयरबड्स होंगे, जिन्हें लंबे समय तक आरामदायक इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है। इन ईयरबड्स की खास बात यह है कि यूजर्स म्यूजिक सुनते हुए भी अपने आसपास की आवाजें सुन सकेंगे। कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन संकेत दिए हैं कि Realme जल्द ही इस नए ऑडियो सेगमेंट में भारत में कदम रखने वाली है। हाल ही में Realme ने Buds Air 8 भी लॉन्च किए हैं, जिससे साफ है कि कंपनी ऑडियो प्रोडक्ट्स पर खास फोकस कर रही है।
ओपन-ईयर डिजाइन और हल्का वजन
Realme Buds Clip का ओपन-ईयर डिजाइन इन्हें खास बनाता है। ये ईयरबड्स कान के अंदर पूरी तरह फिट होने के बजाय हल्के से कान पर क्लिप हो जाते हैं, जिससे लंबे समय तक पहनने पर भी थकान या दर्द महसूस नहीं होता। हर ईयरबड का वजन सिर्फ 5.3 ग्राम है। इनमें Titanium-Fit ईयर डिजाइन और मैट फिनिश दी गई है, जो पसीने और तेल से बचाव करती है। ये ईयरबड्स Titanium Black और Titanium Gold कलर ऑप्शन में पेश किए जाएंगे।
साउंड और कॉलिंग फीचर्स
साउंड क्वालिटी के लिए Realme Buds Clip में 11mm ड्यूल-मैगनेट डायनामिक स्पीकर्स दिए गए हैं, जिनके साथ कंपनी का NextBass एल्गोरिदम और बेस एन्हांसमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा इनमें 3D स्पैशियल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड टेक्नोलॉजी का सपोर्ट होगा, जिससे ऑडियो लीक कम होता है। कॉलिंग के लिए हर ईयरबड में डुअल माइक्रोफोन दिए गए हैं, जो AI नॉइज कैंसलेशन और विंड-नॉइज रिडक्शन के साथ बेहतर कॉल क्वालिटी देने का दावा करते हैं।

