आईएफसीटी द्वारा आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन ‘ब्राइट बिगिनिंग्स 2026’ का आयोजन

#bnnindianews

एग्जीबिशन में रचनात्मक युवा प्रतिभाओं का हुआ प्रदर्शन

मोहाली, 15 जनवरी 2026: इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (आईएफसीटी) ने आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन ‘ब्राइट बिगिनिंग्स 2026’ का आयोजन किया—जिसे आईएफसीटी के छात्रों और फैकल्टी सदस्यों द्वारा परिकल्पित एवं सृजित किया गया।

यह एग्जीबिशन मोहाली के खरड़ स्थित आईएफसीटी परिसर में आयोजित की गई। यह क्रिएटिविटी, क्राफ्ट्समैनशिप, इनोवेशन और डिज़ाइन थिंकिंग पर आधारित थी, जिसमें मिक्स्ड-मीडिया कम्पोजीशन, टेक्सटाइल आर्ट, हैंडीक्राफ्ट सजावटी वस्तुएं, इलस्ट्रेशन, स्कल्पचर, इंस्टॉलेशन तथा एक्सपेरिमेंटल डिज़ाइन पीस सहित विविध कलाकृतियों का समृद्ध प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. नेहा मिगलानी, फाउंडर एवं डायरेक्टर, आईएफसीटी ने कहा कि ‘ब्राइट बिगिनिंग्स’ केवल एक प्रदर्शनी नहीं है, बल्कि यह मेहनत, अनुशासन, कल्पनाशीलता और मार्गदर्शन का उत्सव है। मुझे अपने फैकल्टी सदस्यों की लगन और प्रतिबद्धता पर अत्यंत गर्व है, साथ ही उन छात्रों पर भी, जिन्होंने इतना उत्कृष्ट कार्य प्रस्तुत किया है। WhatsApp Image 2026 01 15 at 19.05.35

प्रदर्शनी में दिखाई गई सभी कृतियाँ छात्रों की कई महीनों की मेहनत, पढ़ाई, स्टूडियो में किए गए अभ्यास और रचनात्मक प्रयोगों का परिणाम थीं। ये सभी रचनाएँ ब्राइट बिगिनिंग्स 2026 के माध्यम से आईएफसीटी की व्यावहारिक शिक्षा पद्धति को साफ़ तौर पर दर्शाती हैं।

छात्रों ने अपनी डिज़ाइन प्रक्रिया से जुड़े कार्य, क्रोशे मॉडल, एम्ब्रॉइडर्ड पेंटिंग्स, वॉटर और ऑयल कलर में हैंड पेंटिंग्स, रंग-बिरंगे दीये और सजावटी वस्तुएँ, हाथ से रंगे दुपट्टे तथा खूबसूरती से पेंट किए गए बैग्स प्रदर्शित किए।

प्रदर्शनी के केंद्र में छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही। अपने अनुभव साझा करते हुए, बीएससी फैशन डिज़ाइन द्वितीय वर्ष की छात्रा निमरत ने कहा कि ‘ब्राइट बिगिनिंग्स’ छात्रों के लिए पूरे वर्ष की मेहनत को प्रदर्शित करने का एक बेहतरीन मंच है। यह सभी रचनात्मक प्रोजेक्ट्स और परीक्षा प्रस्तुतियों को एक सशक्त प्रदर्शनी में एकत्र करता है, जिससे हमें आत्मविश्वास और एक डिज़ाइनर के रूप में वास्तविक अनुभव मिलता है।

“आज आईएफसीटी उत्तर भारत का सबसे तेजी से विकसित हो रहा डिज़ाइन स्कूल बन चुका है, और इस तरह के मंच हमारी शैक्षणिक दृष्टि और उद्योग-आधारित शिक्षण पद्धति की मजबूती को दर्शाते हैं,” डॉ. नेहा मिगलानी ने आगे कहा।

डॉ. नेहा मिगलानी और अंकुर वढेरा सीईओ, आईएफसीटी द्वारा स्थापित यह संस्थान एक सशक्त उद्योग-शैक्षणिक दृष्टिकोण से प्रेरित है। आईएफसीटी, द लाइफस्टाइल जर्नलिस्ट—भारत की प्रमुख लाइफस्टाइल मैगज़ीन—का अकादमिक संस्थान भी है, जो छात्रों को संपादकीय, फैशन, मीडिया और रचनात्मक उद्योगों में प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करता है।

प्रगतिशील पाठ्यक्रम, विशेषज्ञ फैकल्टी और मजबूत उद्योग एकीकरण के साथ, आईएफसीटी भारत में डिज़ाइन शिक्षा को नई परिभाषा दे रहा है ।

Exit mobile version