Site icon

5 सिग्नल बटालियन, सीआरपीएफ के स्थापना दिवस समारोह का शुभारम्भ किया सतनाम सिंह संधू ने

Screenshot 37 1

#bnnindianews चण्डीगढ़ : 5 सिग्नल बटालियन, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, हल्लोमाजरा, चण्डीगढ़ का 38वां स्थापना दिवस वाहिनी मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से एक उत्सव के रूप में आयोजित किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएँ, सांस्कृतिक एवं मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि सतनाम सिंह संधू, राज्यसभा सांसद व चांसलर, चण्डीगढ यूनिवर्सिटी एवं दिनेश उनियाल, महानिरीक्षक, पश्चिमोत्तर सेक्टर मुख्यालय, विशाल कन्डवाल, कमाण्डेंट 5 सिग्नल व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ जवानों द्रारा अपनी नृत्यकला का जादू बिखेरते हुए उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया गया। इस अवसर पर आयोजित मेले में विभिन्न प्रकार के मनोरंजन खेलों के स्टॉल भी लगाये गये। कैम्प परिसर में आवासरत परिवारों के सदस्यों द्वारा बड़ी संख्याओं में पहुँचकर सांस्कृतिक कार्यक्रम व मेले का आनन्द उठाया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा सभी स्टॉलों का भ्रमण किया गया व बताया गया कि बल के संस्थान की स्थापना दिवस को एक समारोह के रूप में आयोजित करना एक परम्परा है व 5 बेतार वाहिनी, द्वारा इसे एक भव्य तथा उत्कृष्ट तरीके से आयोजित किया है, जिसके लिए उनके द्वारा बटालियन के कमाण्डेंट श्री विशाल कन्डवाल के प्रयासों की प्रशंसा की गई व बटालियन के जावानों को इस शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी गई।

विशाल कन्डवाल, कमाण्डेंट द्वारा अपने सम्बोधन के दौरान बताया गया कि 5 सिग्नल वाहिनी का गठन 12 जनवरी, 1989 को किया गया था। उस समय देश में विघटनकारी शक्तियां जिनमें जम्मू व कश्मीर फ्रंट, नॉर्थइस्ट फ्रंट तथा पंजाब फ्रंट मुक्य था में लगातार सिर उठा रही थी तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जो कि देश की आन्तरिक सुरक्षा का एक मुख्य स्तम्भ है को इन सभी फ्रंट से मुकाबला करने के लिए संचार व्यवस्था के सुदृढीकरण की आवश्यकता थी। उस समय 5 सिगनल बटालियन द्वारा अस्तित्व में आकर उस आवश्यकता को पूर्ण किया गया और तभी से यह बटालियन जम्मू व कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, चण्डीगढ़, हरियाणा, राजस्थान इत्यादि राज्यों में विभिन्न संवेदनशील ड्यूटियों का निर्वहन बड़ी ही तत्परता से समर्पण के सात पूर्ण कर रही है तथा भविष्य की प्रत्येक चुनौती के लिए तैयार है।

Exit mobile version