Site icon

सेक्टर-40 में चंडीगढ़ नारी एकता संगठन की लोहड़ी: ढोल की थाप और गिद्धे के साथ बिखरे संस्कृति के रंग

Screenshot 30 1

सेक्टर-40 में चंडीगढ़ नारी एकता संगठन की लोहड़ी: ढोल की थाप और गिद्धे के साथ बिखरे संस्कृति के रंग

#bnnindianews

चंडीगढ़ नारी एकता संगठन ने धूमधाम से मनाया लोहड़ी का पर्व; गिद्धे और भजनों की रही धूम

चंडीगढ़: सेक्टर-40 के सामुदायिक केंद्र (Community Centre) में चंडीगढ़ नारी एकता संगठन द्वारा लोहड़ी का त्यौहार अत्यंत उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय पार्षद (Area Councilor) श्रीमती गुरबख्श रावत ने शिरकत की।

परंपरागत स्वागत और दुल्ला भट्ठी की कहानी

कार्यक्रम की शुरुआत में संगठन की प्रधान राजेश गणेश ने सभी सदस्यों का स्वागत किया और रेवड़ी व गचक खिलाकर लोहड़ी की बधाई दी। मंच का कुशल संचालन करते हुए प्रसिद्ध कवियत्री एवं लेखिका विमला गुगलानी ने लोहड़ी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला और ‘दुल्ला भट्ठी’ की प्रचलित लोककथा सुनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉ. अनीता अग्रवाल ने संगठन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों और गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा पेश किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही भरमार

लोहड़ी के पावन अवसर पर पवित्र अग्नि प्रज्वलित की गई, जिसके चारों ओर महिलाओं ने नाच-गाकर खुशियाँ मनाईं। कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ कुछ इस प्रकार रहीं:

गिद्धे की थाप पर गूंजा हॉल

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पंजाबी संस्कृति का प्रतीक ‘गिद्धा’ रहा। गुरदीप, शर्मिला, पिंकी, प्रीति, संतोष और अन्य महिलाओं ने ढोली की थाप पर शानदार गिद्धा डाला, जिससे पूरा हॉल तालियों की गूँज से भर उठा।

सहयोग: इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कमेटी सदस्य शशि, शर्मिला, सरला, आरती, राज गर्ग, नेहा, सुशीला और गुरदीप कौर का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version