#bnnindianews
चंडीगढ़: डॉ. रुपेश के. सिंह को वर्ष 2026-27 के लिए पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई), चंडीगढ़ चैप्टर का चेयरमैन सर्वसम्मति से चुना गया है। इसके साथ ही वे लगातार तीसरे वर्ष इस पद पर बने रहेंगे। यह निर्णय यूटी गेस्ट हाउस में आयोजित पीआरसीआई चंडीगढ़ चैप्टर की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में लिया गया। एजीएम में सुदीप रावत को भी लगातार तीसरी बार सर्वसम्मति से सचिव चुना गया। डॉ. प्रिया चड्ढा को नया उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जबकि ललित शर्मा संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी निभाएंगे। पवित्र सिंह अपने पद पर कोषाध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।
एजीएम की समीक्षा पीआरसीआई के नॉर्थ ज़ोन चेयरमैन और पूर्व आईएएस अधिकारी विवेक अत्रे, पीआरसीआई की नेशनल काउंसिल के निदेशक सीजे सिंह तथा पंजाब विश्वविद्यालय की पूर्व जनसंपर्क निदेशक और पीआरसीआई की सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट रेनुका सलवान ने की।
कार्यकारिणी समिति में नए सदस्यों के रूप में संजय डेनियल बनर्जी, ओजस्वी शर्मा, अमरदीप सिंह, रेनु यादव, प्रिया रंजन, नवदीप सिंह गिल, प्रदीप मलिकऔर सुरिंदर वर्मा को शामिल किया गया।
बैठक के दौरान वर्ष 2026-27 के कार्यकाल की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई। प्रमुख योजनाओं में एमएफआई–पीआरसीआई अवॉर्ड्स, पीआरसीआई ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव (जिसकी मेज़बानी चंडीगढ़ चैप्टर करेगा) तथा अन्य पेशेवर और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम शामिल हैं, जिनका उद्देश्य जनसंपर्क पेशे को और सशक्त बनाना है।

