हिमाचल सोसायटी द्वारा जरुरतमंदों को तीन सौ कंबल वितरण किये गये

चंडीगढ़ ( ):- हिमाचल वेलफेयर सोसायटी चंडीगढ़ द्वारा मौली जगरा में सीनियर सिटिजन को लगभग 300 कंबल वितरण किये गये। सोसायटी के अध्यक्ष राजपाल डोगर ने बताया कि सोसायटी लगभग पिछले दस वर्षों से अपने क्षेत्र के लोगों के लिए सामाजिक कार्यों में लगी हुई है ओर इस वर्ष भी सोसायटी द्वारा भीषण सर्दी के मौसम को देखते हुए ज़रुरत मंदों को तीन सौ कंबल वितरण किये गये ओर विशाल भंडारा भी लगाया गया।

WhatsApp Image 2026 01 11 at 7.21.32 PM 1

प्रधान डोगर ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों में पूर्व मेयर अरुण सूद, प्रोफेसर गुरविंदर धामी, प्रोफेसर यज्ञवेनदर पाल वर्मा, इंजिनियर बलवीर सिंह भी मौजूद रहे। सोसायटी के उपाध्यक्ष रवि, अमित, महामंत्री कर्म चंद, डोगरा, सचिव विनोद, कैशियर सीता राम, के अलावा कांता शर्मा, अजीत, साहिल, चांदनी, सुनीता, पिंकी, आशा, रणजीत, दूलारी, स्मृति, प्रवीण आदि ने सेवा की ।

Exit mobile version