Site icon

‘वेनेजुएला को छोड़िए, अब सीधे हमसे करिए सौदा’ — दुनिया की दिग्गज तेल कंपनियों से ट्रंप का आह्वान

1200 675 25781679 thumbnail 16x9 trump

#bnnindianews

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में दुनिया की शीर्ष तेल और गैस कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात कर वेनेजुएला में निवेश को लेकर बड़ा संदेश दिया। ट्रंप ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब कंपनियां “वेनेजुएला से नहीं, सीधे अमेरिका से डील करें” और उन्हें वहां पूरी सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

बैठक के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें दुनिया के सबसे बड़े और सम्मानित तेल-गैस एग्जीक्यूटिव्स में से लगभग दो दर्जन लोगों की मेजबानी करके खुशी हुई। उन्होंने दावा किया कि दशकों पहले अमेरिका ने अपनी स्किल, टेक्नोलॉजी, जानकारी और पूंजी से वेनेजुएला की तेल इंडस्ट्री खड़ी की थी, लेकिन बाद में वे एसेट “चुरा लिए गए”। ट्रंप ने कहा कि पिछली सरकारों ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन अब अमेरिका इन एसेट्स को लेकर “सब कुछ करेगा”

इंडस्ट्री लीडर्स को आश्वस्त करते हुए ट्रंप ने कहा,
“आप सीधे हमसे डील कर रहे हैं, वेनेजुएला से नहीं। आपको पूरी सुरक्षा मिलेगी। यह बिल्कुल अलग वेनेजुएला है।”

उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिकी तेल कंपनियां सरकार के नहीं बल्कि अपने निजी फंड से करीब 100 अरब डॉलर खर्च कर जरूरी क्षमता और इंफ्रास्ट्रक्चर को दोबारा खड़ा कर रही हैं।

इस बैठक में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रूबियो समेत प्रशासन के कई वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे। उपराष्ट्रपति वेंस ने कहा कि वेनेजुएला में यह ऑपरेशन अमेरिका को और अमीर, ज्यादा ताकतवर और सुरक्षित बनाएगा, साथ ही ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतों में भी कमी लाएगा।

मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने दोहराया कि वेनेजुएला जाने वाली कंपनियों को सिक्योरिटी गारंटी मिलेगी। अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज के शपथ लेने के बाद वेनेजुएला से रिश्तों पर ट्रंप ने कहा कि फिलहाल वे अमेरिका के सहयोगी नजर आ रहे हैं और यह स्थिति आगे भी बनी रह सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अमेरिका नहीं चाहता कि रूस और चीन वहां अपनी मौजूदगी बढ़ाएं।

यह बैठक ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका वेनेजुएला के विशाल कच्चे तेल भंडार का फायदा उठाने और उसके एनर्जी सेक्टर को नया रूप देने की रणनीति पर काम कर रहा है। हाल ही में हुए एक बड़े ऑपरेशन के बाद वेनेजुएला के पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया है, जहां वे ड्रग्स तस्करी और नार्को-टेररिज्म से जुड़े आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इसके बाद मादुरो की लंबे समय से उपराष्ट्रपति रहीं डेल्सी रोड्रिग्ज ने कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। ऑपरेशन के बाद ट्रंप के “हम इंचार्ज हैं” बयान से यह संकेत मिला कि अमेरिका वेनेजुएला में हो रहे घटनाक्रम पर करीबी नजर बनाए रखेगा।

Exit mobile version