Site icon

पीजीआईएमईआर में डायटेटिक्स डे 2026 उत्साहपूर्वक मनाया गया

full13255

पीजीआईएमईआर में डायटेटिक्स डे 2026 उत्साहपूर्वक मनाया गया

#bnnindianews चंडीगढ़। चंडीगढ़ स्थित पीजीआईएमईआर में शनिवार को डायटेटिक्स डे 2026 के अवसर पर मोटापे की बढ़ती समस्या और उसके समाधान पर केंद्रित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन डायटेटिक्स एवं अस्पताल प्रशासन विभाग द्वारा किया गया। इस वर्ष डायटेटिक्स डे की थीम “स्वस्थ भारत के लिए मोटापे पर नियंत्रण – पोषण विज्ञान विशेषज्ञों की ओर से कार्य का आह्वान” रखी गई।

कार्यशाला का उद्देश्य मोटापे के कारणों, उससे जुड़े स्वास्थ्य जोखिमों और वजन नियंत्रण के लिए वैज्ञानिक व व्यावहारिक उपायों की जानकारी देना रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन पीजीआईएमईआर के डीन (रिसर्च) प्रो. संजय जैन ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि संतुलन और संयम ही स्वस्थ आहार अपनाने और स्वस्थ शरीर बनाए रखने की कुंजी है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी भी डाइट की सफलता उसकी निरंतरता और व्यावहारिकता पर निर्भर करती है।

Exit mobile version