Site icon

article15708

उम्मीद फाउंडेशन और सुनंदा ग्रीन टेक ने शिक्षा की राह में आ रही बाधाओं को किया दूर

#bnnindianews

संगरूर। उम्मीद फांउडेशन के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अरविंद खन्ना ने कहा है कि शिक्षा पर सभी का एक समान अधिकार है। उम्मीद संस्था लड़कियों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देगी। लड़कियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही उम्मीद फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।

अरविंद खन्ना भैणां दी उम्मीद कार्यक्रम के अंतर्गत सुनंदा ग्रीन टैक के सहयोग से माई भागो भैणां दी उम्मीद सेल्फ हेल्प ग्रुप की सदस्य नवदीप कौर को इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट करने के बाद एकत्र महिलाओं तथा क्षेत्र वासियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नवदीप कौर साहसी एवं मेहनती छात्रा है। पढ़ाई में अग्रणी रहने के बावजूद घरेलू तंगी के चलते उसे कॉलेज जाने में दिक्कत आ रही थी। जिसके चलते उम्मीद संस्था ने सुनंदा ग्रीन टैक के सहयोग से स्कूटी प्रदान की है। अब नवदीप समय से कॉलेज पहुंचेगी और अपने भविष्य के सपनों को साकार करेगी।

अरविंद खन्ना ने कहा कि उम्मीद फाउंडेशन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए सैकड़ों महिलाओं को विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है। महिलाएं आज स्वरोजगार को अपनाकर अपने परिवार के लिए मददगार साबित हो रही हैं। इस अवसर पर ध्रुव वालिया तथा एडवोकेट लवप्रीत वालिया समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Exit mobile version