Site icon

नववर्ष 2026 पर सेवा, संवेदना और संकल्प का संदेश: संजय टंडन ने विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों में की सहभागिता

IMG 20260101 WA0533

#bnnindianews

नववर्ष 2026 पर सेवा, संवेदना और संकल्प का संदेश: संजय टंडन ने विभिन्न जनसेवा कार्यक्रमों में की सहभागिता

चंडीगढ़। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य व हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय टंडन ने समाजसेवा के विभिन्न कार्यक्रमों में सहभागिता कर सेवा, करुणा और मानवीय संवेदना का संदेश दिया। कड़ाके की ठंड के बीच सेक्टर-22, चंडीगढ़ में स्वच्छता कर्मियों के लिए कंबल वितरण सेवा में शामिल होकर उन्होंने समाज के उन कर्मयोगियों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की, जो हर मौसम में निस्वार्थ भाव से अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हैं।

इस सेवा कार्यक्रम का आयोजन समाजसेवी बॉबी गर्ग द्वारा किया गया, जिसमें सतिंदर सिंह सिद्धू, प्रिंस बंडूला, कुलविंदर सिंह, सुरेश महाजन और सुभाष अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। संजय टंडन ने कहा कि स्वच्छता कर्मी समाज की रीढ़ हैं और उनका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है।

इसी क्रम में नववर्ष के अवसर पर जनसेवा वेलफेयर सोसाइटी, चंडीगढ़ द्वारा सेक्टर-22 में आयोजित वार्षिक चाय एवं ब्रेड पकौड़ा लंगर सेवा में भी संजय टंडन ने सहभागिता की। उन्होंने इस आयोजन के लिए सोसाइटी के चेयरमैन अमृत सिंगला, अध्यक्ष अश्वनी सिंगला और उपाध्यक्ष सुनील शर्मा को बधाई देते हुए समाजसेवा की भावना को निरंतर आगे बढ़ाने की कामना की।

इसके अलावा संजय टंडन ने अपनी पत्नी प्रिया टंडन के साथ सेक्टर-29 स्थित श्री सत्य साईं बाबा ओल्ड एज होम एवं सेवा केंद्र का दौरा कर लंगर सेवा में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने बाबा से सभी के सुख, स्वास्थ्य और राष्ट्र की निरंतर प्रगति व समृद्धि की प्रार्थना की।

संजय टंडन ने कहा कि नववर्ष सेवा, सद्भाव और सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बने, यही उनकी शुभकामना है।

Exit mobile version