छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत पर श्रद्धांजलि में हेल्थ कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए

#bnnindianews छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी की शहादत पर श्रद्धांजलि में हेल्थ कैंप व ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किए गए
बठिंडा: छोटे साहिबजादे और माता गुजरी जी की सर्वोच्च शहादत को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए पार्क ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बठिंडा द्वारा तख्त श्री दमदमा साहिब, तलवंडी साबो में दो दिवसीय नि:शुल्क हेल्थ कैंप के दौरान 1,000 लोगों की जांच की गई। हेल्थ कैंप के दौरान कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बठिंडा के डॉक्टरों की टीम द्वारा चिकित्सा परामर्श के साथ-साथ ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच नि:शुल्क की गई । इस अवसर पर, भविष्य में सरकारी स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने के लिए जरूरतमंदों को 185 आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए।


ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान 100 यूनिट से अधिक ब्लड एकत्र किया गया, जहां बड़ी संख्या में भक्तों और युवा स्वयंसेवकों ने जीवन बचाने और मानवता की सेवा के नेक काम के लिए ब्लड डोनेट किया। हेल्थ कैंप में कैंप कोऑर्डिनेटर अजविंदर कौर, ऋषभ पॉल, डॉ. लवकेश गर्ग, डॉ. सोनिया और कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बठिंडा के पऐडमिनिस्ट्रेटर शासक अंग्रेज सिंह उपस्थित थे।

IMG 20251230 WA0139

Exit mobile version