Site icon

शहीदी माह में साहिबज़ादों की शहादत की स्मृति में केसर दूध लंगर का आयोजन खरड़ (पंजाब)।

IMG 20251229 WA02571

#bnnindianews शहीदी माह में साहिबज़ादों की शहादत की स्मृति में केसर दूध लंगर का आयोजन
खरड़ (पंजाब)।
शहीदी माह के अवसर पर साहिबज़ादों की महान शहादत को नमन करते हुए सनातन धर्म महासभा, पंजाब द्वारा गुरद्वारा श्री रोड़ी साहिब में श्रद्धा और भक्ति भाव से केसर दूध (केसर दूध) लंगर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महासभा के अध्यक्ष श्री रोहित मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक श्री भुवनेश सेठी रहे, जबकि सह-संयोजक के रूप में श्री रमन चौरसिया ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर भाजपा पंजाब के संयुक्त कोषाध्यक्ष सरदार सुखविंदर सिंह गोल्डी विशेष रूप से उपस्थित रहे और संगत के साथ लंगर सेवा में भाग लेकर साहिबज़ादों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करते हुए महासभा अध्यक्ष श्री रोहित मिश्रा ने कहा कि दसवें सिख गुरु, गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपने चारों साहिबज़ादों का सर्वोच्च बलिदान दिया। चारों साहिबज़ादों ने धर्म की रक्षा करते हुए अद्भुत साहस और वीरता का परिचय दिया। यह अतुलनीय शहादत राष्ट्र और सनातन धर्म के इतिहास में सदैव अमर रहेगी। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी केवल सिख समाज के ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के मार्गदर्शक थे, जिन्होंने सत्य, धर्म और मानव मूल्यों को सर्वोपरि रखा।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से अनेक गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें अशुतोष शर्मा, मदन गोपाल माथुर, प्रभजोत सिंह, डॉ. प्रतिभा मिश्रा, प्रशांत मिश्रा, महेश माथुर, राजिंदर अरोड़ा, रिपिन जैन, सुमित गुप्ता, आशु पुरी, अरुणा, सीमा शर्मा, कांता राणा, गुरिंदर कौर, मनजीत कौर सहित सनातन धर्म महासभा के अन्य सदस्य शामिल रहे।
कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों ने साहिबज़ादों की शहादत को नमन करते हुए सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और मानवता के मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

Exit mobile version