#bnnindianews उत्तराखंड कला मंच द्वारा भव्य समारोह में वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन
नोएडा, सेक्टर 56: उत्तराखंड की संस्कृति और परंपराओं को संजोने हेतु समर्पित ‘उत्तराखंड कला मंच’ द्वारा विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 56 स्थित रामलीला मैदान में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंच के अध्यक्ष श्री गौतम बिष्ट की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का विधिवत विमोचन किया गया।
मां चंद्रबदनी की कृपा से सराबोर कैलेंडर
इस वर्ष के कैलेंडर का मुख्य आकर्षण शक्तिपीठ मां चंद्रबदनी का दिव्य स्वरूप है। विमोचन के अवसर पर श्री गौतम बिष्ट ने कहा कि मां चंद्रबदनी की असीम कृपा से ही मंच के समस्त सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न होते हैं। उन्होंने प्रार्थना की कि मां का आशीर्वाद समस्त मंच और उत्तराखंडी समाज पर सदैव बना रहे।
सहयोग और एकजुटता का संगम
इस भव्य आयोजन में M/s DS एंटरप्राइजेज का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान मंच के वरिष्ठ पदाधिकारियों की भारी उपस्थिति रही, जिससे समाज में एकजुटता और अपनी जड़ों के प्रति प्रेम का संदेश गया।
प्रमुख बिंदु:
-
अध्यक्षता: श्री गौतम बिष्ट (अध्यक्ष, उत्तराखंड कला मंच)
-
सहयोगी संस्थान: M/s DS एंटरप्राइजेज
-
मुख्य विषय: मां चंद्रबदनी की महिमा और वर्ष 2026 का वार्षिक कैलेंडर।
-
स्थान: रामलीला मैदान, सेक्टर 56।
कार्यक्रम के अंत में सभी पदाधिकारियों ने अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाने और समाज कल्याण के कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया।

