Site icon

सहजयोग आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का 29 दिसंबर को महाजन भवन में होगा भव्य आयोजन

IMG 20251228 WA0234

#bnnindianews

सहजयोग आत्म साक्षात्कार कार्यक्रम का 29 दिसंबर को महाजन भवन में होगा भव्य आयोजन

सहजयोगियों ने आज निकाली विशाल शोभायात्रा

चंडीगढ़:–सहजयोग परम पूज्य श्री माताजी निर्मला जी द्वारा सन 1970 में स्थापित एक ध्यान पद्धति है जो विश्व के 150 देशों में प्रसिद्ध है। इस पद्धति में हर जाति, धर्म और भाषा के नागरिक अपनी कुंडलिनी शक्ति की जागृति करके अपना आत्म- साक्षात्कार पा कर अपने शारीरिक, मानसिक और भौतिक विकारों से मुक्ति पा रहे हैं। इस ही कड़ी को आगे बढ़ाते हुए, आज चंडीगढ़ में एक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत सेक्टर 19 से हुई और सभी सेक्टर से होते हुए, महाजन भवन सेक्टर 37 में समाप्त हुई। इस में ट्राइसिटी से सभी सहजयोगी शामिल हुए और नागरिकों को कल होने वाले कार्यक्रम के लिए जागृत किया।

▶️परमपूज्य श्री माता जी निर्मला देवी जी के आशीर्वाद से कल- सोमवार, 29 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे @ महाजन भवन- सेक्टर 37, चंडीगढ़ में सहजयोग आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें संगीत एवं कुंडलिनी जागरण द्वारा आत्मसाक्षात्कार की अनुभूति करवाई। आप सभी सादर आमंत्रित हैं।

Exit mobile version