Site icon

हिमालयन फाउंडेशन चंडीगढ़ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

Screenshot 2025 12 25 10 38 32 23

#bnnindianews

मोहाली: हिमालयन क्लब ट्रस्ट की युवा शाखा द हिमालयन फाउंडेशन चंडीगढ़ के कार्यक्रम ‘आरोग्य-स्वस्थ तन, सुखी जीवन’ के तहत आज यहां पार्क ग्रेशियन अस्पताल, मोहाली के सहयोग से नि:शुल्क हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया। हेल्थ कैंप में फाउंडेशन के ‘सुलभ और समावेशी स्वास्थ्य सेवा’ के मिशन के तहत निवासियों को व्यापक हेल्थ परामर्श और जांच की गई।कैंप में पार्क ग्रेशियन अस्पताल के डॉक्टरों की एक टीम ने लोगों की जांच की ।

हेल्थ कैंप दो चरणों में जारी रहा व यह सुनिश्चित किया गया कि प्रत्येक लाभार्थी को पर्याप्त हेल्थ सुविधा मिले।इस अवसर पर द हिमालयन फाउंडेशन चंडीगढ़ के संस्थापक संदीप सिंह मुख्य अतिथि थे।

Exit mobile version