Site icon

फूलों की खुशबू और स्वच्छता के संदेश के बीच सांस्कृतिक रंगत के साथ संपन्न हुआ 38वां गुलदाउदी शो

full13157

फूलों की खुशबू और स्वच्छता के संदेश के बीच सांस्कृतिक रंगत के साथ संपन्न हुआ 38वां गुलदाउदी शो

#bnnindianews चंडीगढ़ | सेक्टर-33 स्थित टैरेस्ड गार्डन में आयोजित जीरो वेस्ट 38वां गुलदाउदी शो–2025 रविवार को एक अलग ही रंग में संपन्न हुआ। समापन दिवस पर जहां एक ओर पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, वहीं दूसरी ओर लोक संस्कृति, संगीत और कविता से सजी सांस्कृतिक संध्या ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
समापन समारोह की मुख्य अतिथि हरप्रीत कौर बबला, मेयर, चंडीगढ़ रहीं। उन्होंने शो के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अमित कुमार, आयुक्त, प्रदीप कुमार, विशेष आयुक्त, संयुक्त आयुक्त डॉ. हिमांशु गुप्ता, डॉ. इंदरजीत (एचसीएस), क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।

मेयर ने गुलदाउदी के फूलों से सजे बगीचे का भ्रमण कर विभिन्न रंगों, डिजाइनों और संयोजनों में की गई पुष्प सज्जा की सराहना की। उन्होंने शो में लगाए गए स्टॉलों का भी अवलोकन किया। स्वच्छ भारत मिशन स्टॉल पर कचरे के स्रोत पर पृथक्करण की जानकारी दी गई, जबकि अन्य स्टॉलों में घरेलू कम्पोस्टिंग, बागवानी कचरे से खाद निर्माण, सफाई मित्र, निर्माण एवं विध्वंस कचरा प्रबंधन तथा स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ‘प्रारंभ’ इको-फ्रेंडली स्टोर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
मेयर ने कहा कि ऐसे आयोजन शहर को सुंदर बनाने के साथ-साथ स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता भी बढ़ाते हैं। उन्होंने इस पूरे आयोजन को पूरी तरह जीरो वेस्ट बनाने के लिए नगर निगम चंडीगढ़ के प्रयासों की सराहना की। शो स्थल पर खाद्य कचरे के निपटान के लिए मौके पर ही कम्पोस्टिंग गड्ढे बनाए गए और स्वच्छता मानकों का सख्ती से पालन किया गया।

बागवानी विभाग के माली कर्मचारियों ने फूलों से पशु, पक्षी और अन्य आकर्षक आकृतियां बनाकर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया। दिनभर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में राजस्थानी और पंजाबी लोकनृत्य, भांगड़ा, सूफी संगीत और मुशायरा शामिल रहे, जिनमें स्कूली विद्यार्थियों और कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
समापन पर मेयर और अन्य अतिथियों ने विभिन्न श्रेणियों के विजेताओं के साथ-साथ नगर निगम के माली कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। क्षेत्रीय पार्षद अंजू कत्याल ने धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों, कलाकारों और शहरवासियों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version