Site icon

समय पर ऋण चुकाएं सशक्त बनें- माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम

Screenshot 2025 12 21 23 31 32 62

#bnnindianews

फतेहाबाद : माइक्रोफाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क* (जो कि भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मान्यता प्राप्त एनबीएफ़सी-एमएफ़आई के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ‘स्व नियामक संगठन’ है) द्वारा फतेहाबाद जिले के शिव मंदिर धर्मशाला, शिव नगर, फतेहाबाद, में *माइक्रो फाइनेंस जागरूकता कार्यक्रम* का आयोजन किया गया |

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को वित्तीय मामलों की बेहतर समझ प्रदान करना था। इसमें शामिल थी : बचत और निवेश, ऋण और कर्ज, बजटिंग, बीमा और धोखाधड़ी से बचाव।

ज्ञात हो कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन *’माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री नेटवर्क’ ने मिडलैंड माइक्रोफ़िन लिमिटेड एवं अन्नपूर्णा फाइनेंस लिमिटेड* के सहयोग से किया |

Exit mobile version