Site icon

सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो गए।

IMG 20251221 WA0212

#bnnindianews सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप संपन्न
पुरुष एवं महिला वर्ग के फाइनल मुकाबलों में दिखा रोमांच
सीनियर स्टेट बास्केटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हो गए। प्रतियोगिता में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग
महिला वर्ग के फाइनल मुकाबले में JCC ने यंग हूपस्टर्स क्लब को 65-61 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
विजेता टीम की ओर से तरन्नुम ने सर्वाधिक 22 अंक अर्जित किए। वहीं यंग हूपस्टर्स क्लब की ओर से जसलीन और खुशी ने 12-12 अंक बनाए।
तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में ए-एलीट क्लब ने रॉयल क्लब को 67-57 से पराजित किया।
इस मैच में विजेता टीम की स्माया ने 26 अंक बनाए, जबकि रॉयल क्लब की योगिता ने 24 अंक अर्जित किए।
पुरुष वर्ग
पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला JCC और चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब के बीच खेला गया, जिसमें चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब ने JCC को 68-52 से हराकर खिताब अपने नाम किया।
विजेता टीम की ओर से आदित्य ने 20 अंक बनाए, जबकि पराजित टीम JCC की ओर से गौरव ने 17 अंक अर्जित किए।
तीसरे स्थान के मुकाबले में राइजिंग स्टार क्लब ने लायन बास्केटबॉल क्लब को 82-72 से हराया।
इस मैच में राइजिंग स्टार क्लब की ओर से पराग ने 24 अंक बनाए, जबकि लायन बास्केटबॉल क्लब के अज्जू ने 25 अंक स्कोर किए।
मुख्य अतिथि
इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि माननीय मलविंदर सिंह कांग, सांसद, श्री आनंदपुर साहिब रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया।
परिणाम
पुरुष वर्ग
विजेता: चंडीगढ़ बास्केटबॉल क्लब
उपविजेता: JCC
द्वितीय उपविजेता: राइजिंग स्टार क्लब
महिला वर्ग
विजेता: JCC
उपविजेता: यंग हूपस्टर्स क्लब
द्वितीय उपविजेता: ए-एलीट क्लब
धन्यवाद सहित,
जुगराज सिंह बैदवान
महासचिव
Chandigarh Basketball Association
मोबाइल: 9815342236

Exit mobile version