#bnnindianews चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मौजूद गांव दरिया मे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई प्रवीण तोगड़िया जी के आगमन पर गांव दरिया में हर्ष उल्लास के साथ भव्य स्वागत किया गया। मौके पर मौजूद लोगों में भारी उत्साह था। इस अवसर पर परिषद नगर निगम सदस्य सरदार धर्मेंद्र सिंह, भूतपूर्व सरपंच सरदार कुलवंत सिंह, होटल संचालक उमाशंकर शुक्ल, युवा भाजपा नेता निक्कू पांडे, सूरज शर्मा,ओमप्रकाश, संतु कश्यप, सरदार राम सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार जसवीर सिंह, रणवीर सिंह, दविंदर कुमार, संजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। भाई प्रवीण तोगड़िया ने इस उत्साह से स्वागत किए जाने पर भाव विभोर होकर कहा कि वह भारत और हिंदू धर्म के प्रति सदैव समर्पित थे, है और रहेंगे।
चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के ठीक सामने मौजूद गांव दरिया मे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई प्रवीण तोगड़िया जी के आगमन

