Site icon

सीनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग

IMG 20251218 WA0450

#bnnindianews

सीनियर राज्य स्तरीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुष एवं महिला वर्ग के अंतर्गत सायंकालीन सत्र में निम्नलिखित मुकाबले खेले गए—

पुरुष वर्ग

1. जेसीसी ने एसडी कॉलेज को 65–28 अंकों से हराया।
विजेता टीम की ओर से रविंदर ने सर्वाधिक 13 अंक बनाए।
पराजित टीम की ओर से यायिन ने 13 अंक बनाए।

2. राइजिंग स्टार क्लब ने डायमंड बास्केटबॉल क्लब को 68–33 अंकों से पराजित किया।
विजेता टीम की ओर से पारस ने 14 अंक बनाए।
पराजित टीम की ओर से कुलविंदर ने 11 अंक बनाए।

3. डायमंड बास्केटबॉल क्लब ने चंडीगढ़ किंग्स क्लब को 57–40 अंकों से हराया।
विजेता टीम की ओर से कुलविंदर ने सर्वाधिक 16 अंक बनाए।
पराजित टीम की ओर से आशमन ने 17 अंक बनाए।

4. लायन बास्केटबॉल क्लब ने ए-एलीट क्लब को 83–72 अंकों से मात दी।
विजेता टीम की ओर से अज्जू ने सर्वाधिक 21 अंक बनाए।
पराजित टीम की ओर से अमोल ने 14 अंक बनाए।

 

लीग मुकाबले कल प्रातः 8:30 बजे से प्रारंभ होंगे।

जुगराज सिंह
सामान्य सचिव
चंडीगढ़ बास्केटबॉल एसोसिएशन

Exit mobile version