Site icon

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर पहल के तहत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट को एम्बुलेंस और ई-कार्ट भेंट

article15629

#bnnindianews

चंडीगढ़, 15 दिसंबर 2025: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई), रीजनल बिज़नेस ऑफिस-4 (आरबीओ-4), चंडीगढ़ ने अपनी कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के अंतर्गत पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ को एक एम्बुलेंस और तीन ई-कार्ट भेंट कीं।

यह दान समारोह हाईकोर्ट परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें माननीय श्री न्यायमूर्ति शील नागू, मुख्य न्यायाधीश; माननीय श्री न्यायमूर्ति विकास बहल; तथा माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति सुदीप्ति शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, जिनमें श्री नीरज भारती, महाप्रबंधक (एनडब्ल्यू-2), चंडीगढ़ सर्किल; श्री विवेक कुमार, उप महाप्रबंधक, एओ पंचकूला; तथा सुश्री सुभाषिनी राय, क्षेत्रीय प्रबंधक, आरबीओ-4, चंडीगढ़ शामिल रहे।

यह सीएसआर पहल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट कर्मचारी कल्याण संघ की परिकल्पना थी, जिसका नेतृत्व अध्यक्ष श्री विनोद धत्तरवाल ने किया तथा इसे माननीय श्रीमती न्यायमूर्ति सुदीप्ति शर्मा का मार्गदर्शन प्राप्त रहा। एम्बुलेंस को हाईकोर्ट कर्मचारियों और आगंतुकों के लिए आपातकालीन चिकित्सा सहायता को सुदृढ़ करने हेतु प्रदान किया गया है। वहीं तीन ई-कार्ट हाईकोर्ट परिसर के भीतर पर्यावरण अनुकूल आंतरिक परिवहन को सुविधाजनक बनाएंगी, जिससे सतत विकास, सुगमता और सुविधा को बढ़ावा मिलेगा।

उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने हाईकोर्ट में स्वास्थ्य सुविधाओं को सशक्त करने और सतत गतिशीलता को प्रोत्साहित करने की दिशा में एसबीआई के इस योगदान की सराहना की। इस पहल को सीएसआर ढांचे के अंतर्गत सामुदायिक कल्याण, पर्यावरणीय जिम्मेदारी और संस्थागत सहयोग के प्रति एसबीआई की प्रतिबद्धता का एक सार्थक कदम बताते हुए बैंक की एक सामाजिक रूप से जिम्मेदार संस्था के रूप में भूमिका को रेखांकित किया गया।

Exit mobile version