Site icon

जीएमबीसीए मेगा पंजाब ट्रायल्स: 4,000 युवाओं को मिलेगा क्रिकेट से करियर का मौका

Screenshot 2025 12 15 19 38 24 05

#BNNINDIANEWS

चंडीगढ़। जीएम बॉक्स क्रिकेट एसोसिएशन (जीएमबीसीए) ने पंजाब और ट्राइसिटी क्षेत्र में मेगा टेनिस बॉल बॉक्स क्रिकेट ट्रायल्स की घोषणा की है। इन ट्रायल्स के माध्यम से सीजन-1 के लिए 4,000 प्रतिभाशाली लड़के-लड़कियों का चयन किया जाएगा।

जानकारी सांझा करते हुए जीएमबीसीए के संस्थापक बाबा इंदर प्रीत सिंह ने बताया कि यह पहल पंजाब के युवाओं को नशाखोरी, विदेश पलायन और बेरोजगारी जैसी समस्याओं से दूर रखने के उद्देश्य से शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि यह एक संगठित और मान्यता प्राप्त मंच है, जो युवाओं को पेशेवर खेल करियर बनाने का अवसर देगा। ट्रायल्स जनवरी 2026 से पंजाब के सभी जिलों में आयोजित होंगे।

इसमें 15 से 45 वर्ष की आयु के लड़के-लड़कियां भाग ले सकते हैं। पंजीकरण शुल्क 900 रुपये रखा गया है।चयनित खिलाड़ियों को हर महीने 40,000 से 60,000 रुपये तक कमाने का अवसर मिलेगा, वहीं लीग और टूर्नामेंट के जरिए सालाना 40 से 60 लाख रुपये तक की आय संभव होगी।

जीएमबीसीए ने सभी जिलों में क्रिकेट आयोजकों और कोचों से जिला समन्वयक के रूप में जुड़ने की अपील की है। ट्रायल्स का पूरा कार्यक्रम जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।

Exit mobile version