#bnnindianews चंडीगढ़,
पौड़ी गढ़वाल एकता मंच ने रविवार को गढ़वाल भवन, सेक्टर 29 में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में अपना शपथ ग्रहण समारोह संपन्न किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समागम के प्रतीक ‘समलौंण’ कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसने पूरे माहौल को उत्साह और एकता से भर दिया।
✨ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
समारोह की मुख्य आकर्षण उत्तराखंड के जाने-माने हास्य कलाकार संदीप छिलबट की प्रस्तुति रही, जिन्होंने अपनी कॉमेडी से दर्शकों को खूब हंसाया। इसके अलावा, सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हुए उत्तराखंड गढ़वाल के महिला मंगलदल और चंडीगढ़ के विभिन्न महिला मंगलदल ने मिलकर मनमोहक प्रस्तुति दी। उन्होंने पारंपरिक थडियां, चौंफल और झुमैलू नृत्यों के साथ माहौल को जीवंत बना दिया। 
🤝 मंच के नए पदाधिकारियों ने ली शपथ
मंच के मीडिया प्रभारी निर्मल सिंह रावत ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले महिला प्रकोष्ठ का विधिवत गठन किया गया। इस प्रकोष्ठ के लिए पूनम रावत को प्रधान और सरिता नेगी को महासचिव चुना गया।
-
मंच के पदाधिकारियों को शैलेश शर्मा ने शपथ दिलाई।
-
महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों को चंपा भट्ट ने शपथ दिलाई।
यह कार्यक्रम पौड़ी गढ़वाल एकता मंच द्वारा एकता और सांस्कृतिक समागम का एक मजबूत संदेश देने वाला साबित हुआ।