Site icon

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा की मेडल विजेता 4 बॉक्सरों को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया।

FB IMG 1765472205941

#Bnnindianews

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा की मेडल विजेता 4 बॉक्सरों को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया।

ये चारों बॉक्सर 4 से 14 सितंबर तक इंग्लैंड में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के लिए पदक जीतकर लाई थीं।

इस दौरान राष्ट्रपति ने इन बाक्सरों के साथ पंचिंग पोज में फोटो भी खिंचवाए। राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों से मुक्केबाजी से जुड़े अनुभव जाने एवं भविष्य की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस मौके पर मेडल विजेता बॉक्सर मीनाक्षी (रोहतक), पूजा (भिवानी), नूपुर (भिवानी) और जैस्मिन (भिवानी) सहित भारतीय मुक्केबाजी संघ के अध्यक्ष अजय सिंह, महासचिव प्रमोद कुमार और ओलिंपिक पदक विजेता विजेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

President of India

Exit mobile version