Site icon

सीटीयू विभाग के अधिकारीयों ने 250 पुराने स्टाफ को नौकरी से निकाला

Screenshot 20251210 193646 01

#bnnindianews Report Roshan lal Sharma  चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंदरटेकिंग की बसों पर चल रहे चालक और परिचालक को सीटीयू विभाग के अधिकारीयों ने 250 पुराने स्टाफ को नौकरी से निकाला जिसके चलते बस चालक व परिचालक हड़ताल पर बैठे और यहां तक कि उनका पानी भी चंडीगढ़ सी टी यू प्रशासन बंद कर दिया और 10 दिसंबर को हड़ताल पर बैठे स्टाफ के दो परिवारों के लोगों की डेथ भी हो गई है और एक परिचालक 546 की अचानक तबियत ख़राब होने के कारण उसे हॉस्पिटल भेजा गया मीडिया से बातचीत में यूनियन के चेयरमैन ने बताया कि हम 10 सालों से अपने विभाग में काम कर रहे और कोरोना के समय में भी हमने पूरी ईमानदारी के साथ विभाग के अधिकारीयों का साथ दिया है अब हमें विभाग द्वारा नौकरी से निकाला दिया गया है और हमारी जगह पर नये लोगों को भर्ती कर लिया है उन्होंने कहा कि जब तक सी टी यू प्रशासन द्वारा हमें नौकरी पर वापिस नहीं लिया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगी

Exit mobile version