Site icon

ब्रजआशा फाउंडेशन द्वारा विंटर सीजन के मध्य नजर स्कूल के बच्चों को स्वेटर एवं जुराब वितरित किए।

IMG 20251204 WA0405

#bnnindianews  ढकोली, शालीमार स्तिथ तथास्तु चैरिटेबल स्कूल मे ब्रजआशा फाउंडेशन द्वारा विंटर सीजन के मध्य नजर स्कूल के बच्चों को स्वेटर एवं जुराब वितरित किए। स्कूल के 150 बच्चों को जब यह जुराबे और स्वेटर मिली तो उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की। तथास्तु स्कूल की कोऑर्डिनेटर मंजू अनेजा बताया कि कई बार बच्चे स्वेटर पहनकर नहीं आते हैं पूछने पर बहाना बना देते हैं कि हमारे पास एक ही स्वेटर है अब वह इस तरह का बहाना नहीं बना पाएंगे और पूरी सर्दी धोकर अलग-अलग स्वेटर पहन पाएंगे। इस मौके पर मौजूद ब्रजआशा फाउंडेशन से रवि रंजन ,दीपक ,गोल्डी, रेनू, डॉक्टर : आर एम राज, वीरेन, डॉक्टर: दिनेश, रिशु, सुनीता,अजीत, गौरव,अनीश, मनीषा, सुनील, तालिब, अमित कश्यप आदि भी सम्मिलित हुए। स्कूल की फाउंडर चेयरपर्सन डॉक्टर सर्वजीत कौर ने सभी आए हुए व्यक्तियों का तहे दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके इस तरह के प्रयास इन गरीब बच्चों के लिए सराहनीय होते हैं क्योंकि हमारा यह स्कूल “भिक्षा नहीं शिक्षा” दो की नीति पर चलता है और इसी को आगे बढ़ता है। मोटे तौर पर गरीब परिवार के बच्चे आते हैं जिनके लिए कपड़े ऑफॉर्ड कर पाना मुश्किल होता है लेकिन आप जैसे दानी लोगों की वजह से यह बच्चे न केवल ठीक से पढ़ पाएंगे बल्कि अपना विकास भी कर पाएंगे समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर देश और समाज के लिए कार्यरत रहेंगे। संस्था के प्रवक्ता रवि रंजन ने अपनी पूरी टीम का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह समाज कल्याण के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं और अलग-अलग तरीके से समाज के पिछले वर्ग को उठाकर उनका उत्थान करने के लिए कार्य करते रहते हैं। वह समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने के लिए सदा प्रयासरत रहेंगे।

Exit mobile version