#BNNINDIANEWS
फिल्म हो या वीडियो, निर्देशन का काम सदैव कठिन और चुनौतीपूर्ण होता है। बिना मेहनत और अनुभव के, आप इस कार्य में सफलता हासिल नहीं कर सकते। ऐसा मानना है उत्तराखंड के उभरते निर्देशक जयपाल सिंह का जो गत पाँच वर्षों से डायरेक्शन के क्षेत्र में सक्रिय हैं।
मार्च 2003 को उधम सिंह नगर की तहसील खटीमा के जंगल जोगिदर क्षेत्र में जन्मे इस युवा असिस्टेंट डायरेक्टर जयपाल सिंह ने बताया कि संगीत एवं वीडियो फिल्मों के प्रति उसका रुझान बचपन से ही था। शूटिंग देखने वह अक्सर आस पास के शहरों में चला जाया करता था।
ज़िले के सरकारी इंटर कॉलेज से प्लस टू पास करने के बाद जयपाल सिंह ने घरवालों के सहयोग एवं हौसला अफजाई से फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने का निर्णय लिया।
विनम्र स्वभाव केजयपाल सिंह ने कुछ अरसे तक अपने इलाके के जानेमाने फिल्म–वीडियो निर्देशकों की संगत में रहकर निर्देशन की जानकारी हासिल की।
जयपाल सिंह के अनुसार वह तीस से अधिक क्षेत्रीय म्यूज़िक वीडियो तथा शॉर्ट फिल्मों में बतौर सह निर्देशक काम कर चुका हैं।इसके अलावा जयपाल सिंह ने कुछ पॉपुलर पंजाबी म्यूज़िक वीडियो में भी अपनी निर्देशन कला का परिचय दिया है।
इन गीतों में मशहूर पंजाबी गायक बलराज का सोलो ट्रैक ‘शमला ‘, गायक लाभ हीरा का वीडियो गीत ‘टुट गी ‘, हूर कौर का संगीत वीडियो ‘ चन ते चकोर ‘,और कमाल खान का गीत ‘तेरी हो ‘, शामिल है। जयपाल सिंह भविषय में निर्देशक के तौर पर पालीवुड में स्थापित होना चाहता है।

