#bnnindianews हर घर स्वदेशी अभियान: संजय टंडन ने डड्डू माजरा में किया व्यापक जनसंपर्क, व्यापारियों को दिया स्वदेशी अपनाने का संदेश
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी संजय टंडन ने रविवार को डड्डू माजरा क्षेत्र में “हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी” अभियान के तहत व्यापक जनसंपर्क किया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ इलाके की विभिन्न दुकानों का दौरा किया और व्यापारियों को स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने तथा ‘स्थानीय के लिए स्वर’ को जीवन का हिस्सा बनाने की अपील की।

संजय टंडन ने दुकानदारों से बातचीत के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अभियान केवल एक नारा नहीं, बल्कि देश की आर्थिक मज़बूती और स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत का आधार स्वदेशी उत्पाद ही हैं और हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह अपने घर में स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता दे।
अभियान के दौरान बाज़ार में स्वदेशी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए दुकानों पर विशेष स्टिकर्स भी लगाए गए, जिनमें लोगों को ‘स्वदेशी अपनाएँ, राष्ट्र को आत्मनिर्भर बनाएँ’ का संदेश दिया गया।
संजय टंडन ने कहा कि देश के आर्थिक सशक्तिकरण का रास्ता स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से ही निकलता है। उन्होंने युवाओं से भी अपील की कि वे ‘मेक इन इंडिया’ को अपनी सोच और व्यवहार का हिस्सा बनाएं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित किया और बताया कि कैसे स्थानीय उत्पाद न सिर्फ गुणवत्ता में बेहतर हैं बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करते हैं।
संजय टंडन ने कहा—“आइए, अपने हर घर को स्वदेशी का घर बनाएं और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाएँ।”