Site icon

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर 50 चंडीगढ़ :- संविधान दिवस समारोह

IMG 20251126 WA0389

#Bnnindianews

गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एण्ड बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेक्टर-50, चंडीगढ़ में आज राष्ट्रीय महत्त्व के कार्यक्रम के रूप में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम NSS यूनिट्स और इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब (ELC) के संयुक्त प्रयास से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. निशा अग्रवाल के नेतृत्व में “प्रस्तावना पढ़ना” या “प्रीएम्बल (preamble) का पाठ” के साथ हुई। इस अवसर पर कॉलेज के NSS गर्ल्स PO सुश्री अंIचल मलिक, और ELC की नोडल ऑफिसर डॉ. रेनुका मेहरा, साथ ही शिक्षक एवं छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया। प्रिंसिपल ने अपने संबोधन में संविधान के महत्व पर जोर देते हुए उसकी देश की एकता, लोकतंत्र और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य निर्माण में भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे प्रधानमंत्री, मंत्री और सभी संवैधानिक कर्मी संविधान की भावना को देश-निर्माण के लिए जीते हैं।
इस वर्ष के आयोजन में एक इंटर-क्लास क्विज़ भी आयोजित किया गया, जो हाइब्रिड (ऑफलाइन और ऑनलाइन) प्रारूप में हुआ। लगभग 40 छात्र ऑफलाइन उपस्थित थे जबकि 280 छात्र ऑनलाइन भागीदार बने — इस प्रकार संविधान-ज्ञान का विस्तार बड़े पैमाने पर हुआ।
इलेक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा “भारतीय आधुनिक राजनीति – लोकतंत्र की धड़कन बनाओ” विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता और जिंगल लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। दोनों प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ एक-एक प्रविष्टि को मेडल और ₹200 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का समापन गर्व से राष्ट्र-गान के साथ किया गया, जिससे सभी उपस्थित विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों में संवैधानिक मूल्यों और राष्ट्रीय एकता की भावना और भी प्रगाढ़ हुई।
यह आयोजन न केवल संविधान की याद को ताज़ा करने का अवसर था, बल्कि विद्यार्थियों में अपने कर्तव्यों और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने का भी एक महत्वपूर्ण माध्यम बना।

Exit mobile version