Site icon

अमृतसर में आयोजित पाइटेक्स-2025 का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा।

article15520

अमृतसर में आयोजित पाइटेक्स-2025 का शुभारंभ भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जाएगा।

पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (PHDCCI) के वरिष्ठ प्रतिनिधिमंडल—श्री संजय सिंघानिया, उपाध्यक्ष; श्री करन गिल्होत्रा, चेयर, पंजाब चैप्टर; तथा श्री नवीन सेठ, डिप्टी सेक्रेटरी जनरल—ने श्री कोविंद से मुलाकात कर उन्हें कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।

PHDCCI द्वारा पंजाब सरकार के होस्ट स्टेट होने के साथ हर वर्ष आयोजित किया जाने वाला यह एक्सपो उत्तर भारत के प्रमुख ट्रेड आयोजनों में से एक है। पाइटेक्स  में देश-विदेश के प्रदर्शक, खरीदार और निवेशक एक ही मंच पर जुटते हैं, जिससे व्यवसायिक नेटवर्किंग और नए व्यापार एवं निवेश अवसरों को बढ़ावा मिलता है।

पाइटेक्स -2025 4 से 8 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगा। पीएचडीसीसीआई ने श्री कोविंद द्वारा उद्घाटन के लिए सहमति देने पर कृतज्ञता व्यक्त की है।

Exit mobile version