Site icon

टिहरी बस हादसा: SDRF की 5 टीमें मौके पर, अब तक 5 मृत — खाई से निकाले जा रहे यात्री, कई गंभीर रूप से घायल

Screenshot 20251124 153800

टिहरी जनपद में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है। नरेन्द्रनगर क्षेत्र के कुंजापुरी–हिंडोलाखाल मार्ग पर एक यात्री बस अनियंत्रित होकर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना के समय बस में लगभग 28 यात्री मौजूद थे, जिनमें से कई बाहरी राज्यों से उत्तराखंड घूमने आए थे।

घटना की सूचना मिलते ही जिला नियंत्रण कक्ष टिहरी ने SDRF वाहिनी मुख्यालय को अवगत कराया। SDRF सेनानायक श्री अर्पण यदुवंशी के त्वरित निर्देशन में SDRF पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी और वाहिनी मुख्यालय से कुल 5 रेस्क्यू टीमें तुरंत रवाना की गईं।

स्थानीय लोग, पुलिस और SDRF ने मिलकर तेजी से राहत कार्य शुरू किया। SDRF द्वारा दी गई प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो चुकी है। खाई में गिरे घायलों को रस्सियों, स्ट्रेचर और एडवांस रेस्क्यू उपकरणों की मदद से निकाला गया।

SDRF टीमें अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कोई भी यात्री खाई में फंसा न रह जाए। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा प्रारंभ कर दी गई है।

 

 

Exit mobile version