Site icon

एमसीएम शिक्षकों ने ईको पर्यावरण भवन में पर्यावरणीय समाधानों पर गहन अध्ययन और खोज की।

Screenshot 2025 11 23 21 15 29 08

एमसीएम शिक्षकों ने ईको पर्यावरण भवन में पर्यावरणीय समाधानों पर गहन अध्ययन और खोज की।

चंडीगढ़: मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने मोहाली स्थित ईको पर्यावरण भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया, जहाँ उन्होंने समकालीन पर्यावरण प्रबंधन और सतत् विकास संबंधी प्रथाओं की व्यापक और गहन जानकारी प्राप्त की। ईको पर्यावरण भवन, पर्यावरण संरक्षण, अनुसंधान और नियामक अनुपालन के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है, जिसे आईएसओ 9001:2008 प्रमाणन सहित कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय मान्यताएँ प्राप्त हैं।

इसे भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय , पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी), राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (एनपीसी), आईएसओ, ईएमएस, ओएचएसएएस और आईपीएच जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा भी अनुमोदन प्राप्त है।

इस संवादात्मक सत्र ने प्रतिभागियों की पर्यावरण संरक्षण ढाँचों की समझ को समृद्ध किया और शैक्षणिक तथा सामुदायिक स्तर पर सतत् समाधान अपनाने के महत्व को रेखांकित किया। यह भ्रमण अत्यंत ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ और संकाय सदस्यों को अपने पेशेवर एवं संस्थागत पहलों में पर्यावरण-संवेदी प्रथाएँ शामिल करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने आयोजन टीम के प्रयासों की सराहना की और संकाय सदस्यों को ऐसे और भी अनुभवात्मक सीखने के अवसरों में सहभागिता के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version