Site icon

दुबई एयर शो में फाइटर जेट तेजस दुर्घटनाग्रस्त; हादसे में पायलट की मौत की पुष्टि

दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त फोटो सोर्स सोशल मीडिया

संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित दुबई एयर शो में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान भारत का स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस क्रैश हो गया.दोपहर करीब 2:10 बजे हुई इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर काला धुआं छा गया। मौके पर मौजूद दर्शक, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे  भारतीय वायु सेना ने दुबई एयरशो में तेजस विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि कर दी है. वायुसेना ने बताया है कि हादसे में विमान के पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई है

यह घटना तेजस से जुड़े दो साल में दूसरे हादसे के रूप में दर्ज हुई है। इससे पहले मार्च 2024 में राजस्थान के जैसलमेर में तेजस क्रैश हुआ था, जो 2001 में पहले टेस्ट फ्लाइट के बाद उसका पहला बड़ा हादसा था। उस घटना में पायलट सुरक्षित बाहर निकल आया था

Exit mobile version