Site icon

“हिंद दी चादर – श्री गुरु तेग बहादुर’: हर्षदीप कौर की नई श्रद्धांजलि टाइम्स म्यूजिक द्वारा जारी की गई

Harshdeep Final Image 2 959x1536 1

“Hind Di Chadar – Sri Guru Tegh Bahadur’: Harshdeep Kaur’s New Tribute Released by Times Music”

Harshdeep Kaur Gives Tribute to Guru Tegh Bahadur Ji: पॉपुलर सिंगर हर्षदीप कौर बॉलीवुड में अपने सूफी गानों के लिए जानी जाती हैं। हर्षदीप कौर ने एक से एक गाने गाए हैं। उनकी सिंगिंग को लोग काफी पसंद करते हैं। इस बीच हर्षदीप कौर ने एक दिल छू लेने वाला गीत गाया है। हर्षदीप कौर ने अपनी आवाज में श्री गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि दी है। हर्षदीप कौर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस पर एक दिल छू लेने वाला गीत ‘हिंद दी चादर – श्री गुरु तेग बहादुर’ गाकर सभी लोगों का दिल जीत लिया है। ये गीत आज टाइम्स म्यूजिक पर रिलीज हो गया है, जो कि यूट्यूब की दुनिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है

टाइम्स म्यूजिक पर रिलीज हुआ ‘हिंद दी चादर – श्री गुरु तेग बहादुर’

टाइम्स म्यूजिक स्पिरिचुअल के यूट्यूब चैनल पर हर्षदीप कौर का गीत ‘हिंद दी चादर – श्री गुरु तेग बहादुर’ रिलीज हो गया। इस गाने को लोग दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। ये गीत गुरु तेग बहादुर जी के महान त्याग की भावना को पूरी गहराई के साथ सामने लाता है। इसमें जयदेव कुमार ने संगीत दिया और Hind Geharimandi ने इसके बोल लिखे है। यह गाना उस काले दिन 24 नवंबर 1675 की याद दिलाता है जब गुरु तेग बहादुर जी और उनके साथी भाई मति दास, भाई सति दास व भाई दयाला जी को शहादत दी गई। इस गीत के बारे में सिंगर हर्षदीप कौर ने कहा, ‘इस गीत को गाते वक्त मैं खुद बहुत भावुक हो गई। ये शब्द उस दिन के दर्द और हिम्मत को इस तरह बयान करते हैं कि दिल तक पहुच जाता है। गुरु साहब का बलिदान सिख इतिहास का सबसे बड़ा अध्याय है और इसे गाना मेरी श्रद्धांजलि है।’ बता दें कि इस गीत को अबतक हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Exit mobile version