Site icon

सीएसआईआर-सीरी में निवारक सतर्कता पर त्रैमासिक अभियान और सतर्कता जागरूकता सप्ताह का सफलतापूर्वक समापन किया गया।

article15500

पिलानी, 18 नवंबर, सीएसआईआर–सीरी, पिलानी में निवारक सतर्कता पर त्रैमासिक अभियान एवं सतर्कता जागरूकता सप्ताह के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन दिनांक 17 नवम्बर, 2025 को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पी. सी. पंचारिया, निदेशक, सीएसआईआर–सीरी ने की। कार्यक्रम में संस्‍थान के वैज्ञानिकों एवं अन्‍य सहकर्मियों के अलावा बीकेबीआईईटी, बिरला शिशु विहार एवं सीरी विद्या मंदिर के विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक उपस्थित थे।

अपने संबोधन में केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा नियत इस वर्ष की थीम को रेखांकित करते हुए डॉ पंचारिया ने कहा कि भ्रष्‍टाचार के विरुद्ध संघर्ष प्रत्‍येक क्षेत्र में सतर्कता बरतना देश के प्रत्‍येक नागरिक की साझा जिम्‍मेदारी है। समारोह के दौरान डॉ. पंचारिया ने 18 अगस्त से 17 नवम्बर, 2025 की अवधि में आयोजित विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक एवं जागरूकता गतिविधियों के विजेताओं को सम्मानित किया जिनमें बीकेबीआईईटी (BKBIET) में आयोजित वाद-विवाद तथा बिरला शिशु विहार में आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा सीरी स्टाफ के बच्‍चों के लिए आयोजित पोस्‍टर प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सीरी विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को स्वच्छता अभियान के दौरान उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version