चंडीगढ़( )शिव आनंद और पूनम शर्मा ने होठों से छू.लो तुम… सुनाकर सबकाम न मोह लिया ने जैसे ही टैगोर थिएटर में रविवार को यह गीत पेश किया तो दर्शक झूमने लगे। मौका था आनंद संगीत बहारें लाइव शो के आयोजन का। आनंद संगीत माला सांस्कृतिक एवं वेलफेयर ट्रस्ट अंबाला की ओर से आयोजित शो का निर्देशक शिव आनंद ने किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आनंद शैरी म्यूजिकल बैंड की धुन पर उत्तर भारत के 60 प्रसिद्ध गायक अपनी गजलें, फिल्मी गाने, और नृत्य प्रस्तुत किए गए।टैगोर थिएटर में संगीत मेला, आनंद शैरी म्यूजिकल बैंड की धुन पर उत्तर भारत के 60 प्रसिद्ध गायक ने गीत किए पेशं
कार्यक्रम के मुख्य’ अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस एसएस प्रसाद और रंजू प्रसाद उपस्थित हुए। चंडीगढ़ संगीत नाटक अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सेठ के अलावा परमजीत सिंह बत्रा और डॉ. सुधांशु उपस्थित रहेंगे। शिव आनंद और पूनम शर्मा ने होठों से छू.लो तुम… सुनाकर सबका
मन मोह लिया। संजय शर्मा और अनुराधा ने रिमझिम के गीत सावन गाए… पेश किया। अमनदीप और कवलीन कौर ने इशारों इशारों पे दिल लेने वाले… सुनाकर संबका दिल जीत लिया। इसके साथ ही बैंड की धुन पर उत्तर भारत के लगभग 60 प्रसिद्ध गायक ने अपने अपने गीत किए पेशं किए

