Site icon

एमसीएम ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया।

Screenshot 2025 11 16 09 07 29 40

एमसीएम ने राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया।

चंडीगढ़: राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा जागरूकता माह के उपलक्ष्य में, मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों ने साइबर सेल, चंडीगढ़ पुलिस के सहयोग से ‘रिपोर्टिंग मैकेनिज़्म्स फॉर साइबर क्राइमर’ विषय पर एक जागरूकता सत्र आयोजित किया।

यह सत्र प्रोजेक्ट ‘सक्षम’ के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य डिजिटल स्पेस में उभरते खतरों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और विद्यार्थियों को साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए व्यावहारिक जानकारी से सशक्त बनाना था।

सत्र के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने साइबर शिकायत की प्रक्रिया, साइबर अपराधों की रिपोर्टिंग के लिए आधिकारिक पोर्टल, समर्पित हेल्पलाइन नंबर, आपातकालीन स्थितियों में तत्काल उठाए जाने वाले कदम, तथा डिजिटल सुरक्षा बनाए रखने के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। सीख को सुदृढ़ करने के लिए अंत में एक रोचक क्विज़ भी आयोजित किया गया।

कार्यवाहक प्राचार्या श्रीमती नीना शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुए एनएसएस इकाइयों को ऐसे उपयोगी और सशक्तिकरणकारी आयोजन के लिए बधाई दी, जो युवा छात्राओं को जागरूक, उत्तरदायी और आत्मविश्वासी डिजिटल नागरिक बनने के लिए प्रेरित करता है।

Exit mobile version