Site icon

कालका-शिमला मार्ग पर विशेष ट्रेनों का संचालन शुरू

Train e1763011610501

बर्फबारी के सीजन में सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला Kalka Shimla Special Train

बर्फबारी के सीजन में सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने लिया फैसला

Kalka Shimla Special Train,, चंडीगढ़: रेलवे द्वारा कालका-शिमला रूट पर विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। रेलवे ने यह फैसला सर्दी के मौसम में सैलानियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए लिया है। बर्फबारी के सीजन में देश-विदेश से सैलानी शिमला आते है। इसलिए सैलानियों को ट्रनों में सुखद व आरामदायक सफर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे तैयारियों में जुट गया है।

अनुमान है कि नव वर्ष के आसपास शिमला में बर्फबारी हो सकती है, जिसके चलते सैलानियों की संख्या और अधिक बढ़ जाएगी। इस वजह से रेलवे जल्द ही विशेष ट्रेनों की घोषणा कर सकता है। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक एनके झा ने बताया कि मुंबई, गोवा, गुवाहटी और दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों की ओर से लगातार आग्रह किया जा रहा है कि बढ़ती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएं। इसके अलावा अतिरिक्त कोच लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि लोग बर्फबारी का आनंद बिना परेशानी के उठा सकें।

रेलवे विभाग झरोखा और अन्य टूरिस्ट पैकेज ट्रेनों के संचालन की तैयारी भी कर रहा है, ताकि सैलानियों को फुल पैकेज ट्रिप की सुविधा मिल सके। इन ट्रेनों में विशेष कोच होंगे जिनमें भोजन, गाइड और अन्य सुविधाएं शामिल होंगी।

हर साल दिसंबर से जनवरी के बीच शिमला और कालका के बीच टॉय ट्रेन की सवारी देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करती है। रेलवे को उम्मीद है कि इस साल सैलानियों की संख्या पिछले वर्षों की तुलना में 25-30% अधिक रहेगी।

Exit mobile version