Site icon

पॉकेट एफएम पर नए अंदाज़ में लौटा भारत का सुपरहीरो ‘शक्तिमान’

article15467

पॉकेट एफएम पर नए अंदाज़ में लौटा भारत का सुपरहीरो ‘शक्तिमान’

ऑडियो सीरीज़ प्लेटफॉर्म पॉकेट एफएम ने भारत के सबसे प्रिय सुपरहीरो शक्तिमान को एक नए रूप में वापस ला दिया है। 40 एपिसोड की इस नई ऑडियो सीरीज़ ‘शक्तिमान रिटर्न्स ’ में मुकेश खन्ना खुद अपनी आवाज़ में लौटे हैं, जो इसे और भी खास बनाती है। यह पर्यावरण पर आधारित एक रोमांचक थ्रिलर है, जो पुरानी यादों के साथ एक नया संदेश देती है।
इस बार शक्तिमान की जंग किसी दानव से नहीं, बल्कि मानवता के लालच और प्रकृति के दोहन से है। उसका दुश्मन महातत्व पृथ्वी के संतुलन को किसी भी कीमत पर बहाल करना चाहता है। शक्तिमान को पांच रहस्यमयी रत्न ‘मणियों’ की खोज करनी है, जो उसे यह सिखाएंगे कि असली शक्ति करुणा में है, विनाश में नहीं।
करीब 10 घंटे की इस सिनेमैटिक ऑडियो यात्रा में गंगाधर शास्त्री, गीता विशवास, महात्मा और टीआरपी बाबा जैसे यादगार किरदार भी शामिल हैं। लॉन्च के मौके पर पॉकेट एफएम ने गुलशन ग्रोवर, रंजीत और सुरेंद्र पाल जैसे 90 के दशक के खलनायकों को लेकर मज़ेदार एड फिल्म “ डिस्ट्रेस्ड विलेंस” भी रिलीज़ की, जिसने दर्शकों में जबरदस्त नॉस्टैल्जिया जगा दिया।’शक्तिमान रिटर्न्स ’ न सिर्फ एक यादों की यात्रा है, बल्कि यह साबित करता है कि भारतीय नायक आज भी उतने ही प्रेरणादायी हैं जितने पहले थे।
Exit mobile version