Site icon

द एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया 13 से मनाएगी स्वर्ण जयंती वर्ष उत्सव

IMG 20251112 WA0725

Bharat News Network ईको क्विज प्रतियोगिताएँ, संगोष्ठियाँ, प्रदर्शनियां और वृक्षारोपण अभियान के अलावा स्वच्छ और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु 16 को सुखना झील पर वॉकाथॉन कराई जाएगी

चण्डीगढ़ : क्षेत्र की सबसे पुरानी और सक्रिय गैर-सरकारी संस्थाओं में से एक द एनवायरनमेंट सोसाइटी ऑफ़ इंडिया (ईएसआई), चण्डीगढ़ द्वारा 13 नवम्बर से स्वर्ण जयंती वर्ष उत्सव के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता और जनसहभागिता से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इन गतिविधियों के बारे में आज प्रेस को जानकारी देते हुए डॉ. आर.सी. मिश्रा (आईपीएस), अध्यक्ष, ईएसआई ने बताया कि प्रकृति और मानवता की सेवा हेतु आज से ठीक 50 वर्ष पूर्व वर्ष 1976 में संस्था की स्थापना की गई थी। इस सिलसिले में स्वर्ण जयंती समारोह 13 नवम्बर से 21 नवम्बर तक चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे। इन समारोहों में जनता की भागीदारी और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम होंगे, जिसके अंतर्गत ईको क्विज प्रतियोगिताएँ, संगोष्ठियाँ, प्रदर्शनियां और वृक्षारोपण अभियान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे। स्वच्छ और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु 16 नवम्बर को सुबह 6:30 बजे सुखना झील पर वॉकाथॉन भी कराई जाएगी। इन कार्यक्रमों में सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्य और पर्यावरणविद भी शामिल होंगे। समापन समारोह 21 नवम्बर को सीएसआईओ ऑडिटोरियम, सेक्टर 30, चंडीगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, पर्यावरण विशेषज्ञ, और शैक्षणिक व सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस अवसर पर संस्था के सचिव एन. के. झिंगन ने कहा कि सोसाइटी वर्ष 1976 से ही प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, विरासत के संरक्षण, और जन-जागरूकता के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने युवाओं, विद्यालयों और नागरिकों की भूमिका को एक सतत् और प्रदूषण-मुक्त भविष्य के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। सोसाइटी ने छात्रों, संस्थानों और नागरिकों से एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन ब्रिगेड से जुड़ने और स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रण दिया है।

Exit mobile version