Site icon

एफपीएआई व प्रयोग फाउंडेशन ने कोर्स पूरा होने पर बच्चों को दिया सर्टीफिकेट , मुक्त समाज के निर्माण का लिया प्रण

WhatsApp Image 2025 11 11 at 2.34.49 PM

एफपीएआई व प्रयोग फाउंडेशन ने कोर्स पूरा होने पर बच्चों को दिया सर्टीफिकेट नशा मुक्त समाज के निर्माण का लिया प्रण

कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान समय की मांग:विनीता बांगड़

पंचकूला। कंप्यूटर शिक्षा वर्तमान समय की मांग बन चुकी है। अधिक से अधिक बच्चों को कंप्यूटर प्रशिक्षण हासिल करके अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए। उक्त विचार हरियाणा नर्सिंग वैलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष एवं नर्सिंग

ऑफिसर विनीता बांगड़ ने आज यहां मौली जागरां में फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया तथा प्रयोग फाउंडेशन द्वारा प्रोजेक्ट डिजिटल हयूमन के अंतर्गत चलाए जा रहे निशुल्क कंप्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में कोर्स पूरा होने पर बच्चों को सर्टीफिकेट वितरण के बाद बोल रही थी। उन्होंने बच्चों को नशा मुक्त समाज का निर्माण करने की शपथ दिलाई। विद्यार्थियों को कंप्यूटर तथा मोबाइल तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के लिए प्रेरित किया।

एफपीएआई पंचकूला की चेयरपर्सन अनिता बतरा ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सेंटर का मुख्य उद्देश्य इस क्षेत्र के बच्चों को आत्मनिर्भर बनाना है। यहां एक दर्जन से अधिक युवतियों को सिलाई-कढाई का प्रशिक्षण दिया गया है। जिसका लगातार विस्तार किया जा रहा है। प्रयोग फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कहा कि डिजिटल हयूमन के माध्यम से इससे पहले भी सौ से अधिक बच्चों को अलग-अलग स्थानों पर तीन से छह माह का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

निकट भविष्य में पंचकूला जिले के गांवों में और कंप्यूटर सेंटर खोले जाएंगे, ताकि अधिक से अधिक बच्चे इसका लाभ ले सकें। इस अवसर पर प्रयोग फाउंडेशन के उपाध्यक्ष नवनीत शर्मा, एफपीएआई केंद्र प्रभारी पूनम शर्मा, आलोक समेत कई गणमान्य मौजूद थे।

Exit mobile version