Site icon

भारत में माइक्रोचिप युक्त ई-पासपोर्ट लॉन्च, अब यात्रा होगी और भी सुरक्षित

epassport copy

E-Passport In India : माइक्रोचिप के साथ भारत में ई-पासपोर्ट लॉन्च , यात्रा होगी सुरक्षित

भारत में ई-पासपोर्ट लॉन्च: अब यात्रा होगी सुरक्षित और स्मार्ट

भारत ने माइक्रोचिप युक्त ई-पासपोर्ट की शुरुआत की है, जिससे अंतरराष्ट्रीय यात्रा और भी तेज़ और सुरक्षित हो जाएगी। यह पासपोर्ट दिखने में पुराने जैसा ही है, लेकिन इसके कवर में लगी एडवांस्ड माइक्रोचिप इसे खास बनाती है।

चिप में पासपोर्ट धारक की पहचान, बायोमेट्रिक और दस्तावेज़ संबंधी जानकारी सुरक्षित रूप से स्टोर होती है, जिससे छेड़छाड़ या नकली पासपोर्ट बनाना लगभग असंभव हो जाता है। कवर पर लगा गोल्डन ई-पासपोर्ट सिंबल इसकी इलेक्ट्रॉनिक पहचान दर्शाता है।

कौन कर सकता है आवेदन?
हर भारतीय नागरिक जो सामान्य पासपोर्ट के लिए पात्र है, वह ई-पासपोर्ट के लिए भी अप्लाई कर सकता है। शुरुआत में यह सुविधा चुनिंदा पासपोर्ट सेवा केंद्रों और पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्रों में उपलब्ध है। आवेदन की प्रक्रिया वही है — पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन फॉर्म भरना, फीस जमा करना और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के लिए अपॉइंटमेंट।

तेज़ इमिग्रेशन, ज़्यादा सुरक्षा
ई-पासपोर्ट से इमिग्रेशन प्रोसेस तेज़ होगा, क्योंकि चिप के ज़रिए जानकारी तुरंत स्कैन हो जाएगी। इससे यात्रियों को लंबी कतारों में इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा। साथ ही, यह आइडेंटिटी चोरी और दस्तावेज़ी फर्ज़ीवाड़े से सुरक्षा प्रदान करता है।

भविष्य में सरकार इसे देशभर के सभी केंद्रों पर लागू करने की योजना बना रही है, जिससे भारत का पासपोर्ट और अधिक डिजिटल, सुरक्षित और ग्लोबली विश्वसनीय बनेगा।

Exit mobile version