चंडीगढ़। Run for Unity:शुक्रवार को पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर यूटी पुलिस ने सभी थानों में, विशेष रूप से सेक्टर 34 थाना परिसर में, ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम के दौरान यूटी पुलिस के डीजीपी डॉ. सागर प्रीत हुडा ने स्कूली बच्चों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बच्चे हाथों में तिरंगा थामे देशभक्ति के उत्साह के साथ दौड़ में शामिल हुए।
इस अवसर पर यूटी एसएसपी कंवरदीप कौर ने अपने संबोधन में बताया कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया।
उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के अथक प्रयासों से ही आज भारत एकजुट और सशक्त है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर अखंड भारत की नींव रखी। ‘रन फॉर यूनिटी’ के माध्यम से सभी ने देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता और यूटी पुलिस के कई अधिकारी उपस्थित रहे।

